गर्मियों की छुट्टी के दौरान पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में 20 अप्रैल से नौ जुलाई 2025 तक और दिल्ली से मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में 21 अप्रैल से 10 जुलाई 2025 तक कोच लगाया जाएगा।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
