हापुड़ ठहरने वाली पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे में वेटिंग बढ़ने लगी है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला रेलवे ने लिया है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में 4 मार्च से 17 मार्च तक और दिल्ली से मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में 7 मार्च से 20 मार्च तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में 5 मार्च से 18 मार्च तक और अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली 14205 अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन को 6 मार्च से 19 मार्च तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ संचालित किया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205


