
नियम विरुद्ध दौड़ने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ने वाले ऑटो व ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसी क्रम में यातायात प्रभारी छविराम तथा एआरटीओ विभाग लगातार सड़कों पर दौड़ रहे इन वाहनों की फिटनेस की जांच कर रहा है। साथ ही संयुक्त टीम लगातार वाहन चालक व स्वामियों को नियमों का पालन कर सड़कों पर वाहन चलाने की अपील कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को भी यातायात प्रभारी छविराम टीम के साथ क्षेत्र में उतरे और सड़कों पर बिना फिटनेस दौड़ने वाले ई-रिक्शा तथा ऑटो चालकों को समझाया और उन्हें हिदायत दी कि यदि नियमों का पालन कर वाहन नहीं चलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ऑटो चालकों तथा ई रिक्शा चालकों ने कहा कि वह नियमों का पालन कर ही सड़कों पर वाहन को चलाएंगे।
एक अप्रैल से शुरू हुआ यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। सड़कों पर फिटनेस के बिना दौड़ने वाले वाहनों से हादसे का खतरा बना रहता है। ऐसे में इन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान ऑटो चालकों तथा ई रिक्शा चालक को हितायत दी जा रही है कि वह अपने कागजात पूरे रखें, लापरवाही ना करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























