गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जनपद में चार फ़ीसदी भूमि का अधिग्रहण शेष

0
188
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए चार फ़ीसदी भूमि का अधिग्रहण अभी बाकी है। जनपद के कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना मुआवजा नहीं लिया है। ऐसे में अधिकारी लगातार किसानों के संपर्क में हैं और उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों को 31 मार्च तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूर्ण किया जाए जिससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनपद हापुड़ की बात करें तो 4% भूमि का अधिग्रहण अभी शेष है। अधिग्रहण के प्रयास अधिकारी लगातार कर रहे हैं।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद