पशु को जहर देकर मारने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला निवासी एक परिवार ने परिचित पर एक भैंस को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पशु के चारे में परिचित ने जहर मिला दिया। एक भैंस की मौत हो गई जबकि एक भैंस का उपचार चल रहा है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कुचेसर चौपला निवासी राजवती पत्नी बेगराज सिंह ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी भैंसों को जहर दे दिया। पशु के खाने में जहर देने के कारण एक भैंस की मौत हो गई जबकि एक का उपचार चल रहा है। पीड़ित बेहद परेशान है जिसने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
