मानसिक तनाव का सामना कर रहे युवक ने की आत्महत्या
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में 20 वर्षीय एक युवक का शव ट्यूबवेल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान आवेश के रूप में हुई है। शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की इच्छा के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर शव उन्हें सौंप दिया।
मृतक आवेश करीब 15 दिन पहले घर की छत से गिर गया था जिसके बाद उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में था। मामला रविवार का है जब आवेश किसी को बिना बताए घर से कहीं चला गया। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे आसपास खोज तो उसका शव खेत की ट्यूबवेल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आवेश अपने परिवार में सबसे छोटा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज में लिया लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
