पूजा कर लौट रही महिला से छेड़छाड़, दो भाइयों के खिलाफ दी तहरीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव स्थित मंदिर से पूजा कार घर लौट रही महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर युवक और उसके भाई ने दंपति को पीटा। इस दौरान महिला घायल हो गई जिसे उपचार के लिए चिकित्सक के यहां भेजा गया। महिला ने दोनों भाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे वह गांव में स्थित मंदिर में पूजा करके घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। शोर मचाने पर उनके पति व आसपास के लोग एकत्र हो गए। विरोध करने पर आरोपी युवक व उसके भाई ने उनके पति की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उन्हें भी जमकर पीटा जिसमें वह घायल हो गए। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच जारी है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

