
गोंदी के मदरसा तालीमुल क़ुरआन में गणतंत्र दिवस पर निकली तिरंगा रैली
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com ):हापुड के ग्राम गोंदी के मदरसा तालीमुल क़ुरआन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में मदरसे के छात्र, शिक्षक तथा ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का शुभारंभ मदरसे के मोहतमिम क़ारी मोहम्मद रिज़वान ने किया, जबकि मदरसे के नाज़िम शायर क़ारी सलीम अज़ीम ने रैली का नेतृत्व करते हुए उसे गांव के विभिन्न मार्गों से होकर निकाला। रैली के दौरान प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा झंडा था। देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। मदरसे के मोहतमिम क़ारी मौo रिजवान व क़ारी सलीम आज़म इमाम हमजा मस्जिद, क़ारी मुमताज़ इमाम जामा मस्जिद, मौलाना मुर्तजा इमाम गुलज़ार मस्जिद व मदरसे के स्टाफ ने मदरसे के सहन में झंडा फहराया।
छात्रों ने अपने अपने प्रोग्राम पेश किए इस अवसर पर छात्रों को सामाजिक और सियासी लोगों के हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल कुद्दूस ,कारी मुमताज, कारी अबरार ,हाफिज असलम ,कारी रिजवान ,मास्टर फिरोज, हाफिज मारूफ,मौलाना मुर्तजा, भूरी खातून , सबिया खानम, एलिस परवीन,दरख़शा, कशफ , प्रधान ,उस्मान प्रधान ,आफताब प्रधान उम्मीद,प्रधान जी नईम, प्रधान अंसार, फिरोज आलम, मुस्लिम ठेकेदार,सनोवर ठेकेदार , हाजी कलवा आदि लोग उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























