हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंदिरा नगर के रहने वाले शशांक शर्मा की पत्नी कविता श्रीवास्तव के साथ मेरठ में पूर्व सांसद के आवास के पास लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मेरठ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कविता श्रीवास्तव शिक्षिका हैं जिनकी हापुड़ में तैनाती है। वह मेरठ में ई-रिक्शा में सवार होकर कहीं जा रही थी कि मेरठ मेडिकल क्षेत्र में पूर्व सांसद के आवास से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका का पर्स लूट लिया और छीनाझपटी के दौरान शिक्षिका सड़क पर गिर कर घायल हो गई। मामले की जानकारी पीड़िता के पति को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010