Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में सांप द्वारा किसान को डसने का मामला सामने आया है। किसान को परिजनगढ़ गढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार दिया। किसान की हालत में सुधार बताया जा रहा है। गांव में फिर से सांप के डसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
20 अक्टूबर को करवा चौथ की रात गांव निवासी रिंकू सिंह की पत्नी पूनम, बेटी साक्षी, बेटे कनिष्क को एक जहरीला सांप ने डस लिया था जिससे तीनों की मौत हो गई थी। उसके बाद सांप ने दम्पति और मृतका की जेठानी को भी डंस लिया। अब सांप ने 58 वर्षीय धर्मवीर सिंह को खेत पर काम करने के दौरान डस लिया जिसकी हालत में सुधार है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601