चार गैंगस्टर पर 15-15 हजार रूपए का इनाम घोषित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड पुलिस को विभिन्न वारदात में शामिल चार गैंगस्टर के हत्थे न चढ़ने पर पुलिस ने 15-15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है और वांछित बदमाशो के इश्तिहार जारी किए है।पुलिस ने नागरिको से अनुरोध किया है कि वांछित बदमाशो की सूचना पुलिस को दे।सूचना देने वालो का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत (चिन्हित) अभियोगों में लगातार वांछित व फरार चल रहे चार शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया है।आरोपी हाथरस का प्रिंस,सम्भल का मसूद शेख,सीलमपुर दिल्ली का मिर्जा मुशीर तथा मुजफ्फरनगर का मौहम्मद सालिम है।
हापुड़: अब थार पर बैठकर कटाएं हेयर कटिंग, 8191820867
