गढ़ गंगा मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का रैला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की पौराणिक तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगातट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का रैला उमड़ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान 15 नवम्बर का है। हापुड़ की सड़के गंगा-मैय्या की जय के उद्घोष से गूंज रही है।
वैस्टर्न यूपी के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालुओं का रैला गढ़-गंगा मेला के लिए इस कदर उमड़ रहा है, जिसे देखकर हर कोई कह रहा है कि श्रद्धालुओं की संख्या 35 लाख से भी अधिक पहुंच सकती है। श्रद्धालुओं का यह रैला ट्रैक्टर ट्रालियों व बाइकों के द्वारा झुंडों के रुप में उमड़ रहा है। गढ़-गंगा मेला पूरी रात चल रहा है।
गढ़-गंगा मेला में श्रद्धालुओं के उमड़ते रैला का देखकर पुलिस व प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है और गंगा मेला को जोड़ने वाले मार्गों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
जिला पंचायत हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित गढ़-गंगा मेला में की गई अस्थाई व्यवस्थाओं पर श्रद्धालुओं की नाराजगी दिखाई देने लगी है। मेला स्थल व मार्गो पर उड़ती धूल श्रद्धालुओँ को रुला रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601