वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायतों में विकास हेतु बनाई योजना
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड़ शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराये जाने हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना निर्धारण हेतु जन योजना अभियान के अन्तर्गत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रति दिन प्रति सचिव एक ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक/ग्राम सभा की बैठक का आयोजन 05 नवम्बर,2024 से आरम्भ की गयी है, जिस बैठक में सभी ग्रामवासी तथा सभी लाईन डिपान्टमैन्ट के ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहकर ग्राम पंचायत में उपलब्घ संशाधन इत्यादि तथा ग्राम सभा में प्राप्त मांग के अनुसार कार्ययोजना का निर्धारण किया जायेगा जिसके पश्चात उक्त कार्य योजना का दिसम्बर माह में जनयोजना अभियान के अन्तर्गत प्रस्तावित द्वितीय ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा। जिसके उपरान्त ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में जनपद की ग्राम पंचायतों के विकास कार्य कराये जायेगे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457