महासभा महिला मंच के द्वारा एक पिकनिक का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला मंच के द्वारा एक पिकनिक का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। अग्रवाल महासभा की संरक्षक पूनम अग्रवाल और अध्यक्ष अर्चना कंसल ने बताया कि जीवन छोटा सा है। इस जीवन को सामाजिक कार्यो में लगाना चाहिए। साथ ही सबके साथ समय व्यतीत करना चाहिए ।
महामंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने कहा कि दोस्त एक दवाई की तरह है जिनसे मिलते रहने से ऊर्जा का संचार होता है तथा हम सब टेंशन को भूल जाते हैं और ऊर्जावान महसूस करते हैं ।
मीडिया प्रभारी शिल्पी गर्ग ने कहा की जीवन में दोस्तों का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। इस पिकनिक की होस्ट डॉ. स्वाति गर्ग और इनके साथ के बाकी होस्टों ने सभी दोस्तों को तरह-तरह के गेम्स और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद खूब अच्छे से दिलाया।
इस अवसर पर संस्था की पूनम गुप्ता, आंचल सिंघल, डॉ पायल गुप्ता, डॉ शिखा अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, रति अग्रवाल, डॉली सिंघल, रश्मि अग्रवाल, अनिता गुप्ता, अनु गुप्ता, नीना अग्रवाल, सीमा गोयल, शिखा बंसल, अंजलि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, निधि आर्य, पारुल गुप्ता, रश्मि अग्रवाल , हिमानी बंसल, दीपशिखा गर्ग,पुष्पा गर्ग, नीरू मित्तल, भारती गुप्ता, रश्मि जिन्दल, नीति सिंघल, अनुराधा गर्ग, अंशु अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, उमा गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

