अमरोहा से मेरठ ले जा रहे नवजात शिशु की हापुड़ सीएचसी में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अमरोहा से मेरठ ले जा रहे एक नवजात शिशु की हापुड़ सीएचसी में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि अमरोहा से नवजात शिशु को स्थानीय चिकित्सकों ने मेरठ रेफर किया था। हालत बिगड़ने पर उसे हापुड़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने तत्काल शिशु को देखा लेकिन वह मृत अवस्था में था।
अमरोहा के गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कासिम की पत्नी का मंगलवार को अमरोहा के सरकारी अस्पताल में प्रसव हुआ लेकिन नवजात शिशु को सांस लेने में समस्या हो रही थी जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। साधारण 108 एंबुलेंस से शिशु को रेफर किया गया। रास्ते में हापुड़ के नजदीक पहुंचने पर बालक की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन उसे हापुड़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी। इस स्थिति के लिए लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के माध्यम से नवजात शिशु को भेजना चाहिए था लेकिन चिकित्सकों ने साधारण एंबुलेंस से भेज दिया। सीएचसी में जैसे ही नवजात शिशु को मृत घोषित किया तो परिवार में मातम छा गया।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

