चोरी की दो बाइकों के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण बरामद
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वाहन चोर के कब्जे से पुलिस ने दिल्ली और हापुड़ से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। इसी के साथ भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स और वाहन कटान के उपकरण, अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजिद पुत्र फरीद निवासी समशपुर शास्त्री मोहल्ला पटपड़गंज पूर्वी दिल्ली है जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी के तीन साथी इमरान पुत्र सलीम व फैसल पुत्र मोहम्मद हरित निवासीगण लोहिया नगर मेरठ तथा आरिफ उर्फ पप्पू पुत्र फईमुद्दीन निवासी मोहल्ला पूर्व इलाही थाना कोतवाली नगर मेरठ फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम यहां-वहां दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने शाहपुर चौधरी तिराहे के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। शातिर आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों, जनपदों और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे और वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरोह का सरगना इमरान है जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से फरार है। सरगना इमरान के खिलाफ दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के 84 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशान देही पर दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस, 17 बाइकों के चेसिस, भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स व कटान के उपकरण बरामद किए हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
