सेनेटरी के गोदाम में नौकर ने ही की थी चोरी, नौकर समेत दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सेनेटरी के गोदाम से पाइप चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 1500 रुपए नकद, सीपीवीसी पाइप के तीन बंडल बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक पुत्र कमल सिंह निवासी पन्नापुरी थाना देहात हापुड़ तथा वकील अहमद पुत्र शौकीन निवासी कुचेसर चौपला बिजली घर के सामने फतेहपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ है। दीपक चोरी किया माल वकील अहमद को बेचता था। पुलिस ने दीपक को स्वर्गाश्रम रोड तथा वकील अहमद को कुचेसर चौराहे से गिरफ्तार किया है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग में शिवपुरी निवासी प्रदीप बंसल का सेनेटरी का गोदाम है जहां से चोरों ने कुछ दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने लाखों का माल चोरी कर लिया था। मामले में आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि दुकान में काम करने वाले दीपक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार किया गया दीपक, प्रवीण बंसल की दुकान पर काम करता था। वह आठ साल से दुकान पर काम करता था। पहले भी कई बार दुकान से माल चुराकर वकील अहमद को बेचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सीवीपीसी पाइप के तीन बंडल व 1500 रुपए की नकदी बरामद की है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
