बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर किया घायल

    0
    477
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला के बाए हाथ पर बंदरों ने काट लिया जिससे वह घायल हो गई। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया।


    प्राप्त जानकारी के अनुसार हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर निवासी 68 वर्षीय हसीना बेगम पत्नी महमूद अली सोमवार की सुबह घर से दूध लेने के लिए निकली थी कि रास्ते में बंदरों के झुंड ने हसीना बेगम पर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिन्होंने किसी तरह बंदरों के चुंगल से महिला को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का जबरदस्त आतंक है जिसकी वजह से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। अभी तक किसी ने भी आवारा कुत्तों और बंदरों से निजात दिलाने के लिए पहल नहीं की है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल से आने-जाने वाले छात्रों पर भी यह बंदर कभी भी हमला कर देते हैं। आपको बताते चलें कि बंदर इससे पहले भी गांव के 10 लोगों पर बंदर हमला कर चुके हैं।

    हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662