
20 से आधिक बंदरों के झुंड ने ग्रामीण पर किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव लुहारी में 20 से अधिक बंदरों के झुंड ने 55 वर्षीय बीमार व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।
55 वर्षीय वकील निवासी गांव लुहारी की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है जो कि घर के आंगन में खाट पर लेटे हुए थे। मामला बुधवार का है। 20 से अधिक बंदरों का एक झुंड मौके पर पहुंचा जिन्होंने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दौरान बंदरों ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और किसी तरह डंडों की मदद से बंदरों को भगाया। क्षेत्रवासियों कहना है कि इलाके में बंदरों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले में संबंधित विभाग बंदरों को पकड़े।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























