
सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में भव्य पोंग व मकर संक्रांति का आयोजन
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): हापुड़, उत्तर प्रदेश सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में भारत के प्रमुख फसल उत्सव पोंगल एवं मकर संक्रांति — का भव्य, हर्षोल्लासपूर्ण एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश की समृद्ध कृषि परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता का सशक्त प्रतीक बना। इस अवसर पर कृतज्ञता, समृद्धि, सामाजिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक समावेशिता के संदेश को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया, जो संस्थान की समग्र विकास एवं एकता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत परिसर में पारंपरिक विधि से पोंगल एवं मकर संक्रांति की तैयारियों के साथ हुई, जो प्रकृति के प्रति आभार एवं समृद्धि के प्रतीक के रूप में सम्पन्न की गईं। सूर्य देव की आराधना एवं विशेष पूजा-अर्चना कर सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आध्यात्मिक वातावरण में संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं छात्र एकजुट होकर भारतीय परंपराओं का उत्सव मनाते नजर आए।
उत्सव की शोभा बढ़ाने हेतु विभिन्न पारंपरिक एवं स्वदेशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें उरियाडी (मटकी फोड़), रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल रहीं। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम में संकाय एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही।
इस भव्य आयोजन में प्रधानाचार्य डॉ. बरखा गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर डॉ. आर. के. सहगल, जनरल मैनेजर एन. वर्धराजन, निदेशक रघुवर दत्त, अस्पताल प्रशासक डॉ. वाई. सी. गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक मेजर जनरल डॉ. चरणजीत सिंह अहलूवालिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सांस्कृतिक भव्यता का आनंद लिया।
इस शुभ अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन तथा उपाध्यक्ष राम्या रामचंद्रन ने समस्त सरस्वती ग्रुप परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। उन्होंने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, आपसी एकता को सुदृढ़ करने तथा संस्थान में सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने पर बल दिया।
कार्यक्रम का आयोजन “विविधता में एकता” की भावना को साकार करते हुए किया गया, जो सांस्कृतिक समरसता, सहयोग, पारस्परिक सम्मान एवं परंपरागत गौरव का सशक्त संदेश देता है। यह फसल उत्सव सभी हितधारकों के बीच सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने, सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने एवं संस्थान से जुड़ाव की भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बना।
इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सामाजिक रूप से उत्तरदायी नागरिकों के निर्माण के साथ-साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं समावेशी परिसर संस्कृति को निरंतर सुदृढ़ करता आ रहा है।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867
























