हापुड़ के आनंद विहार में बनेगी 11 मंजिला भव्य ईमारत, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हाऊसिंग अपार्टमेंट

0
4232









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हुआ गगनचुंबकीय ईमारत के कार्य का शुभारंभ, अब हापुड़ की ईमारतें छुएंगी आकाश – अभिषेक गोयल (भट्टे वाले)

हापुड़। अब जल्द ही आनंद विहार में हापुड़ शहर के लोगों को रहने के लिए शानदार फ्लैट मिलेगा। M & M protech और अनंत “द ड्रीम सोसायटी” मिलकर लोगों को अपना खुद का एक सुंदर सा आशियाना उपलब्ध कराने में हापुड़ के आनंद विहार में एक हाउसिंग अपार्टमेंट तैयार करने जा रही हैं जिसकी नींव सोमवार को M & M protech के डायरेक्टर राजेंद्र मलिक, अभिषेक गोयल (भट्टे वाले), कमल चौधरी और चेतन प्रकाश गोयल ने रखी। M & M protech के डायरेक्टर अभिषेक गोयल (भट्टे वालो) ने दावा किया हैं कि हापुड़ में एक ऐसा हाऊसिंग अपार्टमेंट तैयार किया जा रहा हैं जिसमें 11 मंजिले, बेसमेंट पार्किंग, जॉगिंग ट्रैक, मार्केट (जरूरत का सामान खरीदने के लिए), किड्स जोन एरिया, क्लब विद जिम, बैडमिंटन कोर्ट, लिफ्ट इत्यादि की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा है कि फ्लैट में लोगों के रहने के लिए सुरक्षा का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया हैं जिसके लिए अपार्टमेंट के अंदर और बाहर अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। हर 24 घंटे भरपूर बिजली की सुचारू व्यवस्था की जाएगी। हर फ्लैट में 3/4 बेडरूम 200 और 228 मीटर में उपलब्ध होंगे। लोगों की सुविधा के लिए हाई स्पीड लिफ्ट लगवाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट के 40% हिस्से में कंस्ट्रक्शन (अपार्टमेंट) और बाकी 60% हिस्सा ग्रीन (हरियाली) होगा। अभिषेक गोयल ने कहा है कि दिल्ली और नोएडा की तरह अब हापुड़ की इमारतें भी आकाश को छुएंगी। उन्होंने कहा हैं कि हापुड़ में अब तक इतनी बड़ी ईमारत नहीं बनी हैं जहां एक ही ईमारत में सैकड़ों परिवार अपना जीवन निर्वाह कर रहे हो। अब लोगों को अपना आशियाना खरीदने के लिए फ्लैट के लिए दिल्ली और नोएडा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि लोगों के रहने के लिए उनके सपनों को साकार करने का बीड़ा अब M & M protech और अनंत “द ड्रीम सोसायटी” ने उठाया है जिसे वह हर हाल में पूरा करेगी। M & M protech के अन्य डायरेक्टरों का कहना है कि जिस जगह पर ये हाऊसिंग अपार्टमेंट लगाने की नींव रखी गई हैं। उस स्थान से DM ऑफिस, SP ऑफिस, CDO भवन भी मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही हैं। अब लोगों को अपने सरकारी कार्यों के चक्कर लगाने के लिए अपना ज्यादा समय भी व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सभी जरूरी सरकारी विभाग बेहद नजदीक हैं। संस्था के इस प्रोजेक्ट की चारों ओर काफी चर्चा है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here