मदरसा इस्लामिया तालीमुल में 20 फरवरी को जलसे का आयोजन

0
286








मदरसा इस्लामिया तालीमुल में 20 फरवरी को जलसे का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई में स्थित मदरसा इस्लामिया तालीमुल में 20 फरवरी को जलसे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तामीर ए मिल्लत जन सेवा संस्था के तत्वावधान में कारी मोहम्मद रिजवान की निगरानी में मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरान का सालाना जलसा 20 फरवरी को होगा जहां सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक महिलाओं के लिए और शाम 5:00 से रात 10:00 बजे तक पुरुषों के लिए वार्षिक जलसे का असल मकसद साल का बजट तैयार करना है।

इस मदरसे में करीब 300 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और 40 बच्चों को मदरसा वजीफा 300 रुपए महीना दिया जाता है। कारी सलीम आजम के अनुसार मदरसे में 14 शिक्षक काम करते हैं जिनकी सैलरी और मदरसे का सारा खर्चा बस्ती के लोग ही उठाते हैं। कारी मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में यह सारे बंदोबस्त किए जाते हैं।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here