गंगा एक्सप्रेस-वे के नाम पर निजी प्लॉट में मिट्टी डालने वाले डंपर को पकड़ा

0
16002
DJL¨FS£Fe QFQSXe: ¦FFÔ½F ¶FF`ÔQ IY»FFÔ d³F½FFÀFe ÀFFÃFe VF¸FFÊÜ CX³WeÔ IZY ÀFF`ªF³¹F ÀFZÜ






गंगा एक्सप्रेस-वे के नाम पर निजी प्लॉट में मिट्टी डालने वाले डंपर को पकड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की एसडीएम साक्षी शर्मा ने सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड पर एक निजी प्लॉट में अवैध रूप से मिट्टी डालने वाले डंपर को पकड़ा है। गंगा एक्सप्रेसवे के नाम पर निजी प्लॉट में मिट्टी डाली जा रही थी जिसके बाद एसडीएम ने डंपर को सीज कर दिया। मामला शुक्रवार की देर शाम का है जब एसडीएम साक्षी शर्मा हरोड़ा मोड़ से निकल रही थी। इसी बीच एक डंपर निजी प्लॉट में मिट्टी भराव करता दिखाई दिया जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और चालक से जानकारी हासिल की तो उसने परमिशन होने की बात कही। जांच के दौरान पाया गया कि डंपर को गंगा एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डालने की अनुमति थी लेकिन वह निजी प्लॉट पर मिट्टी का भराव कर रहा था। इसके बाद डंपर को सीज कर दिया गया।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here