बुलंदशहर शहर के दम्पत्ति ने 50 वीं वर्षगांठ पर बृजघाट पर बच्चों को दिए स्कूल बैग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बुलंदशहर के एक दम्पत्ति ने अपने वैवाहिक जीवन की 50 वीं वर्षगांठ पर जनपद हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट के नेह नीड विद्यालय पहुंच कर अभाव ग्रस्त बस्तियों के बीच मनाई और उन्हें स्कूल बैग वितरित करके एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
बुलंदशहर नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी देवेश गोयल अपने ससुर वैजनाथ तायल एवं सासु माँ श्रीमती उषा रानी के विवाह की पचासवीं वर्षगांठ पर अपने पूरे परिवार तथा मित्रों के साथ नेह नीड़ परिसर बृजघाट में पधारे।तायल परिवार ने नेह नीड़ के भैयाओं के साथ साप्ताहिक यज्ञ में भाग लिया, भैयाओं के साथ वार्ता की तथा पूज्य माता जी, पिता जी को उनके सफल, सार्थक वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामनायें दीं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
समाज सेवी देवेश गोयल ने नेह नीड में शिक्षा ग्रहण कर रहे भैयाओं को स्कूल बैग्स वितरित किये। अतिथियों में शामिल बुलंदशहर के प्रमुख त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल अग्रवाल ने बच्चों से त्वचा के रोगों पर चर्चा की तथा सुरक्षा के उपाय बताये।
श्री राहुल उपाध्याय ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने परिवार के साथ- साथ देश व समाज के लिये अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिये प्रेरित किया।
नेह नीड़ परिवार की ओर से कन्हैया लाल ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बता दें कि बृजघाट पर नेह नीड एक ऐसा शिक्षण संस्थान है,जहां अभाव ग्रस्त बस्तियों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


