
डीएम के आदेश पर गठित कमेटी ने की विकास कार्यों की जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाफिजपुर। गांव बड़ौदा सिहानी में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची। इस दौरान मौके पर जाकर निरीक्षण कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए। शिकायतकर्ता इमरान, महमूद अली, सद्दाम, खालिद और कामिल ने गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर गठित कमेटी ने मंगलवार को गांव में जाकर सड़क, श्मशान घाट, आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम गांव के पंचायत घर पहुंची। वहां शिकायतकर्ता और प्रधान पक्ष के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान पुलिस बल ने पंचायत घर में किसी बाहरी का प्रवेश नहीं होने दिया। हालांकि, टीम को गांव में देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मौके पर किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए पुलिस टीम गांव में तैनात रही।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























