
पिलखुवा में निकाला बालपथ संचलन
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पिलखुवा नगर के तत्वाधान में तुलसी दिवस के अवसर पर संघ के बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेष में कदमताल करते हुए बाल पथ संचलन निकाला।
यह संचलन लाला गंगा सहाय धर्मशाला गांधी बाजार पिलखुवा से प्रारम्भ होकर, कृष्णगंज, से मेन तिराहा होते हुए छिपीवाड़ा से गोविन्द मेडिकल स्टोर से वापस धर्मशाला संपन्न हुआ। 210 स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर पूर्ण गणवेश में शहर के विभिन्न मार्गों पर घोष के साथ पथ संचलन निकाला। समस्त नगरवासियो ने छोटे छोटे बच्चों को प्रतिभाग करते देख हर्षोल्लास के साथ पुष्पवर्षा की।
इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हापुड जिले के जिला कार्यवाह पंकज सिंह ने अपने उद्बोधन में जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के त्याग की चर्चा की। साथ ही समाज में एकता व नागरिक कर्तव्यों व प्रकृति संरक्षण के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और संघ के कार्यकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























