
घर से सोने-चांदी के आभूषण से भरा संदूक चोरी
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर में चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण से भरा संदूक चुरा लिया और फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची जिसने मामले की जांच शुरू कर दी।
राम सिंह ने बताया कि हाल ही में उसका पथरी का ऑपरेशन हुआ था जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती था। ऑपरेशन बिगड़ने के कारण उसे लंबे समय से अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा जिसका फायदा चोरों ने उठा लिया। चोर उसके घर में दाखिल हुए जहां उन्होंने घर में रखा संदूक चुरा लिया जिसमें दो जोड़ी कुंडल, सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण, सिक्के और मोबाइल फोन रखा था।

























