वाहनों पर स्टंटबाजी कर रील बनाने पर 33 हजार रूपए का चालान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में रील बनाने के उद्देश्य से कुछ युवकों द्वारा बाइक पर स्टंटबाजी करने तथा एक युवती द्वारा कार में स्टंटबाजी करने का अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार व दो बाइकों का 33 हजार रुपये का चालान किया है।
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील की है कि ऐसा कोई भी कृत्य न करें जो विधि विरुद्ध हो वर्ना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586