हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के एक चादर कारोबारी से एजेंट और दुकानदारों ने मिलकर सवा तीन लाख रुपये कीमत की चादर हड़प ली। मोहल्ला छिपीवाड़ा के प्रमोद गर्ग ने बताया कि उसने 29 व 31 अक्टूबर को एजेंट द्वारा मोबाइल पर भेजे आर्डर पर दो दुकानदारों को करीब सवा तीन लाख की चादर भेजी थी। रुपये का तकादा करने पर दुकानदारों ने एजेंट को आर्डर नहीं देने व चादर न आने की बात कहकर रुपये देने से इंकार कर दिया। उनका आरोप है कि दुकानदारों और एजेंट ने मिलीभगत कर चादर हड़पी हैं। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर पर रघुवीर भाटी उर्फ रघु, ममता भाटी, तरुण वाधवा, अब्दुल कादिर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
