घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार बरातियों पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने बारात की चढ़त के दौरान घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करने के मामले में चार नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बा धौलान के अशोक ने बताया कि 6 मार्च की रात को पड़ोस में बारात की चढ़त हो रही थी। तभी पिलखुवा से आए भानु, कुलदीप, संजय, टोनी और चार अज्ञात शराब के नशे में घर के अंदर घुस आए और महिला के साथ अभद्रता की। गाली-गलौज करने लगे। महिलाओं के साथ उन्होंने अभद्रता भी की। इस दौरान बीच बचाव करने आई अशोक की बेटी शीतल पर भी बाराती रोड लेकर चढ़ गए जिससे उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

