बीएसएफ में तैनात जवान से 9.50 लाख रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीएसएफ में तैनात जवान से मकान बेचने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी मुनेश प्रताप सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गांधी विहार के रहने वाले राकेश कुमार ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह बीएसएफ की 79वीं वाहिनी में कार्यरत है। उसकी तैनाती फिलहाल पश्चिम बंगाल में चल रही है। वर्ष 2019 में उसकी तैनाती कश्मीर के बारामूला जिले में हुई थी। छुट्टी के दौरान वह घर आया तो पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले मोहनलाल से उसकी मुलाकात हुई जिससे उसके घरेलू संबंध थे। वह उस दौरान अपनी पत्नी के साथ घर आए। मोहनलाल ने बताया कि पंचवटी कॉलोनी में उसका घर है जिसे गिरवी रख रखा है। वह मकान को 14.5 लाख रुपए में खरीद ले। पहले 19.5 लाख देना और शेष 5 लाख रुपए बैनामा के समय देना होगा। पीड़ित ने पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बैंक में शुरू कर दी। आरोपी ने कहा कि 14 सितंबर 2019 तक उसके खाते में 9.50 लाख रुपए भेज दो। इस पर पीड़ित ने रिश्तेदारों से रुपए उधार लेकर 9.50 लाख रुपए आरोपी के खाते में दे दिए और अपनी ड्यूटी पर चला गया। पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी पर उसे पता चला कि मोहनलाल ने अपने भतीजे सुमित कश्यप के नाम षड्यंत्र कर मकान का बैनामा कर दिया है। आरोपी से पैसे मांगने पर उन्होंने 40,000 रुपए प्रतिमाह देने के लिए कहा और नौ चेक दिए। शेष चेक बैंक से नई चेक बुक लाने पर देने का आश्वासन दिया। अभी तक ना तो रुपए वापस मिले और ना ही मकान मिला है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
