घेर में बैठा 15 किलो का अजगर पकड़ा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अजगर निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बाबूगढ़ में भी लगातार अजगर निकल रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति है। रविवार की शाम को बाबूगढ़ के गांव वनखंडा में बबलू त्यागी के घेर में अचानक आठ फीट लंबा अजगर निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद 8 फीट लंबे 15 किलो वजनी अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि घेर में अलग आवाज सुनाई दी जिसके बाद परिजन इकट्ठा हुए और घेर की ओर पहुंचे तो नजर दौड़ाई। उन्होंने देखा कि वहां पर आठ फीट लंबा अजगर मौजूद था जिसके बाद सभी भाग खड़े हुए और उन्होंने तुरंत वनकर्मी को मामले से अवगत कराया। वनकर्मी रवि कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010