हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के किसान सोमवार को कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मीरपुर कला विकासखंड हापुड़ पहुंचे जहां खाद ना मिलने पर किसानों ने अधिकारियों से संपर्क किया। किसानों का आरोप है कि अधिकारियों ने मीटिंग का हवाला देकर खाद देने से इंकार कर दिया जिसके पश्चात उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। आंदोलन की चेतावनी के बाद अधिकारियों ने तुरंत किसानों को खाद उपलब्ध कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान पपेंद्र सिंह, प्रेमवीर सिंह, मोनू आदि खाद लेने के लिए कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पर पहुंचे लेकिन उन्हें खाद न मिली। किसानों ने कहा कि उनकी गन्ने की बुबाई चल रही है। खेतों में लेबर लगी है… यदि खाद और यूरिया नहीं मिला तो किसानों को काफी नुकसान होगा। किसानों का कहना है कि किसी ने उनकी एक न सुनी जब उन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिला अध्यक्ष युवा ज्ञयानेश्वर त्यागी और जिला संयोजक अमरिंदर सिंधु से संपर्क कर धरने की चेतावनी दी तो अधिकारियों ने तुरंत किसानों को खाद उपलब्ध कराई।