लूट का माल खरीदने वाले अभिषेक की जमानत अर्जी पर तीन अप्रैल को सुनवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लूट का माल खरीदने का आरोपी पिलखुवा का अभिषेक मित्तल जेल से बाहर आने के तड़प रहा है। न्यायालय ने अभी अभिषेक मित्तल की जमानत अर्जी स्वीकार नहीं की है। अब इस मामले में न्यायालय तीन अप्रैल को सुनवाई करेगा। आरोपी ने जमानत के लिए अर्जी न्यायालय में 15 मार्च को दाखिल की थी।
बता दें कि हापुड़ पुलिस ने अभिषेक मित्तल को लुटेरों के साथ उस समय दबोच लिया, जब वह लूट का माल खरीदने की बातचीत कर रहा था। लुटेरे डेटाल उत्पाद होली पर्व पर लखनऊ व शाहजहांपुर क्षेत्र से लूट कर लाए थे। अभिषेक लुटेरों से पहले भी लूट का माल खरीद चुका है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586