हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति गुरुवार की देर शाम प्रभावित हो गई। तेज आंधी और बारिश के दौरान हापुड़ से दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर से जुड़े मोहल्ले अंधेरे में डूब गए। करीब 6:15 बजे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। इसी बीच ट्रांसफार्मर फुंक गया। विद्युत कर्मचारी और अधिकारी दुरुस्त करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 10:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। आपको बता दें कि हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर से जुड़े मेरठ रोड, जवाहर गंज, आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, रेलवे रोड, कलेक्टर गंज, शिवपुरी, न्यू शिवपुरी, श्रीनगर, राधापुरी, फ्रीगंज रोड, बुलंदशहर रोड, पक्का बाग, चंडी रोड आदि क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।