हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के बाद इस सीट पर दावेदारों के एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं। चेयरमैन पद की सीट के लिए जहां भाजपा के कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। वहीं हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजयपाल आढ़ती की पत्नी का नाम भी चर्चाओं में है। भाजपा के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि विधायक विजयपाल आढ़ती भी नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद हेतु अपनी पत्नी के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि चेयरमैन पद के लिए हापुड़ से भाजपा का टिकट मांगने वालों की लाइन बढ़ती ही जा रही है। भाजपा से टिकट किसे मिलेगा एक सप्ताह बाद पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ेः-संजय विहार कालोनी में अवैध निर्माण