हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति हापुड़ द्वारा प्रथम नवरात्रि पर मंदिर की भव्य सजावट कराई गई और श्री चंडी मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
प्रबंध समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल (एल जी) द्वारा बताया गया कि पूरे नवरात्रि छप्पन भोग के प्रसाद का आयोजन मंदिर में भक्तों द्वारा किया जा रहा है और इस बार पक्का बाग चौराहे पर एक बड़ी एल ई डी लगाई गई है जिससे आने जाने वाले सभी भक्तगड मैया के लाइव दर्शन कर धर्मलाभ उठा सके।
मंदिर में भक्तों द्वारा छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर की सजावट देखते ही बनती थी मंदिर के अंदर एवं बाहर भव्य सजावट कराई गई। इस मौके पर नवनीत अग्रवाल(कली वाले), जयप्रकाश (मन्नी सरार्फ), सत्यनारायण अग्रवाल (एल जी वाले), मोहित जैन (अचार वाले), संजीव विजय गुप्ता (विजयंत वाले), लोकेश गुप्ता (बब्बू सरार्फ), सारंग अग्रवाल, मोहित अग्रवाल मोनी (छावनी वाले), आशुतोष रस्तोगी, दीपक गर्ग (एडवोकेट), अंकुर कंसल (दाल मिल वाले), अमित गोयल(सिम्पल), अमित गोयल(मोनू बाला जी वाले), जयभगवान गौतम (ट्रांसपोर्ट वाले), विशाल मित्तल (टाइल्स वाले), अखिल सिंघल(सरार्फ), मनोज (स्टेशनरी वाले), संजीव कुमार (आड़वाले), प्रणव वर्मा, आदित्य गोयल (चावल वाले), विकास शर्मा (गुड्डू पत्रकार), सुशील मित्तल (बैंक वाले), भगीरथ आदि सदस्य मौजूद रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878