बदमाशों के पनाहगारों पर भी हो कड़ी कार्रवाईः एडीजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा का वार्षिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त हापुड़ पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण हेतु कड़े कदम उठाने को कहा। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल मंगलवार की अपराह्न पिलखुवा कोतवाली पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने की। अपर पुलिस महानिदेशक ने कोतवाली पिलखुवा के निरीक्षण के दौरान दफ्तर के अभिलेखों, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हैल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय, मालरवाना आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली में सफाई व्यवस्था तथा बरामद व सीज वाहनों के रख-रखाव को भी देखा। अपर पुलिस महानिदेशक ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चौकीदारों से भी वार्ता की और उनकी परेशानियों को जाना और कहा कि वे मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करें। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने चौकीदारों को उपहार देकर सम्मानित किया और कोतवाली परिसर में पौधारोपण किया, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने क्राइम मीटिंग में जनपद के पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपराध में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और बदमाशों को पनाह देने वालों को भी नहीं बख्शा जाए। निकाय चुनाव सिर पर है। निकाय चुनाव पूर्ण निष्पक्षता व ईमानदारी के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना पुलिस का लक्ष्य है।