हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम जंगल में भैंस चराने गए एक किसान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है जो बाबूगढ़ के गांव अटूटा का रहने वाला था। बताते चलें कि सचिन के बड़े भाई की भी कई वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिवार में सचिन की पत्नी, दो बेटिययों और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
रेलवे ट्रैक पर पिलर नंबर 94 के पास ट्रेन की चपेट में आने से सचिन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इससे बीच स्वजन भी पहुंचे और शव को बिना किसी कार्रवाई के घर ले गए।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878