हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली चोरों के खिलाफ विजिलेंस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। विजिलेंस विभाग हापुड़ के सहायक अभियंता एससी यादव ने बताया कि शनिवार को टीम ने गांव सुल्तानपुर, सलाई और गोंदी में छापामार कार्रवाई की जहां गोंदी में आकिल, सरताज व नजराना, सुल्तानपुर में गुफरान, इकराम, कुवरा बेगम, व रिहाना तथा सलाई में जफर खान के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई जहां कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। सात लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606