अटेवा पेंशन संस्था ने पुलवामा के शहीदों को याद किया

0
133









अटेवा पेंशन संस्था ने पुलवामा के शहीदों को याद किया
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): अटेवा पेंशन बचाओ मंच हापुड़ के पदाधिकारियों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया गया और नगर पालिका परिषद हापुड़ स्थित शहीद स्तंभ पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए गए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने वालों में संस्था के संरक्षक कृष्णपाल, मोनिका प्रभा आर्य, शिक्षा (महामंत्री महिला प्रकोष्ठ ), नीरज सैनी, (जिला सह संयोजक) मुकेश कुमार (जिला मंत्री) नीरज मलिक ,श्रीमती आराधना सागर (संयुक्त मंत्री महिला प्रकोष्ठ)श्रीमती जयश्री,श्रीमती कुसुम लता,श्रीमती आशा,श्रीमती पूनम आदि उपस्थित रहे।

RAVI SNACKS लाएं हैं 100% EGGLESS CAKES: 9105807749






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here