VIDEO: फसलों के लिए आसमान से बरसा अमृत

0
101









फसलों के लिए आसमान से बरसा अमृत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में हाल ही में हुई वर्षा से फसलों को भारी फायदा पहुंचा है जिससे किसानों के चेहरे खिले है। किसानों ने वर्षा को फसलों के लिए सोना बताया है औऱ कहा है कि वर्षा से गेहूं, सरसों, चना, मटर तथा गन्ना आदि को भारी फायदा पहुंच रहा है और प्रभु सोना बरसा रहे है।

हापुड़ के पास के गां बझीलपुर, धनौरा, व खड़खड़ी आदि इलाकों में खड़ी सरसों व गेहूं आदि फसलों को किसान नेता ज्ञानेंद्र त्यागी ने पत्रकारों के एक दल को दिखाया और बताया कि यह बारिश किसानों के लिए सोने पर सुहागा है औऱ फसलों के लिए अमृत बरस रहा है।

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here