सड़क पर गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, कपड़े का घेरा बनाकर महिलाओं ने कराया सुरक्षित प्रसव

0
617







REPRESENTATIVE IMAGE

हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर की गंगानगरी ब्रजघाट में बुधवार की रात को एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जो पास के स्थानीय चिकित्सक के यहां पहुंची लेकिन चिकित्सक ने उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा काफी तेज हुई जो एक धर्मशाला के बाहर बैठ गई। महिला को पीड़ा से करहाता हुआ देख आसपास मौजूद महिलाएं मौके पर पहुंची जिन्होंने कपड़े से घेरा बनाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा अपने घर लौट गए।
बताया जा रहा है कि राजस्थान की रहने वाली एक महिला अपनी मां के साथ पिछले कई वर्षों से गंगानगरी ब्रजघाट में झोपड़ी डालकर रहती है जिसे बुधवार की रात को प्रसव पीड़ा हुई। गर्भवती महिला को उसकी मां समेत आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सक ने उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिलाओं ने कपड़े का घेरा बनाकर गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग ने 102 एंबुलेंस सेवा संचालित की हुई है जिसके माध्यम से गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा कर निशुल्क सेवा दी जा रही है।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here