हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग

0
278








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के मौहल्ला राजीव विहार, सैनी नगर, त्रिलोक पुरम, रफीक नगर व मजीदपुरा के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन नम्बर-5 लोगों की जान के लिए खतरा बनी है और किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

नागरिक राम चरण, जितेंद्र, पिंकी, पवन जीत सिंह आदि शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नागरिकों ने हाईटेंशन लाइन स्थानांतरित करने की मांग की है और कहा है कि वे अनेक बार जन प्रतिनिधियों व बिजली अफसरों का ध्यान इस ओर आकर्षित कर चुके हैं, परंतु नतीजा शून्य है। उन्होंने हाईटेंशन  लाइन घरों के ऊपर से हटाने की मांग की है।

VIDEO: Modular Kitchen बनवाने के लिए कॉल करें: 9582002050






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here