108 एंबुलेंस के एक हजार से अधिक केस मिले संदिग्ध

0
283








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में एंबुलेंस के संदिग्ध केसों की परत दिन पर दिन खुलती जा रही है. पुनः की गई जांच में 1,000 से अधिक ऐसे के सामने आए हैं जो संदिग्ध मिले हैं. ऐसे में प्रत्येक ब्लॉक में एक टीम जांच कर रही है. जनपद हापुड़ में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस के फरवरी, मार्च और अप्रैल के केसों की जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि ब्लॉक स्तर पर की गई प्रारंभिक जांच में 108 एंबुलेंस के 4,157 में से एक हजार से अधिक संदिग्ध मिले हैं. ऐसे में जांच कराई गई थी. जहां ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ और धौलाना में संदिग्ध केसों की जांच पूरी हो गई है और कई केस ऐसे मिले हैं जिनका मिलान नहीं हो सका है. ऐसे में रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को भेजी जा रही है.

GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here