हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला रामगंज में भी शुक्रवार की शाम को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से यह संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है। जिला प्रशासन ने रामगंज को नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया है। जिला प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक इलाके को सील कर व्यापारिक गतिविधियां व लोगों के आवागमन को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंधित किया है। नगर पालिका हापुड़ को सैनिटाईज करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी नियंत्रण क्षेत्र में रह रहे लोगों की चिकित्सीय जांच हेतु चिकित्सकों की टीम गठित कर चिकित्सीय परीक्षण कराएंगे। (ehapurnews.com)
आज मिले चार कोरोना मरीजों का विवरण:
हापुड़ गढ़ रोड पर स्थित दादाबाड़ी से एक, हापुड़ के मौहल्ला ब्रहम्नान से एक, मौहल्ला रामगंज से एक तथा भगवती गंज मंडी से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। (ehapurnews.com)
गांव टयाला के पास एक कंटेनर में लगी आग:
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:
























