हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के कस्बा बाबूगढ़ की एक बेटी को दहेज को लेकर उसकी ससुरालियों ने बुरी तरह से प्रताड़ित किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि दहेज न मिलने से खफा ससुर व नदोई ने विवाहिता को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
बाबूगढ़ पुलिस ने बताया कि बाबूगढ़ की बेटी द्वारा शादी में ले जाए गए दहेज से उसके ससुरालिए प्रसन्न नहीं थे। दहेज को लेकर ससुरालिए आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। विवाहिता ने अपने पति सचिन, ससुर,सास नंदोई, दादी, चाचा, चाची को पुलिस रिपोर्ट में आरोपित किया है। आरोपी ससुरालिए जनपद मेरठ के थाना मेडिकल कालेज के बौद्ध विहार कमालपुर निवासी है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606