VIDEO: यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह का आगाज

0
155









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार को हापुड़ के यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं व नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने में ही सभी का हित है और सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी को ट्रैफिक रुल पालन करने की शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट्स रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र हाथों में तख्तियां लिए थे जिन पर ट्रैफिक रुल का पालन करने के संदेश लिखे थे।

30 नवम्बर तक मनाए जाने वाले यातायात माह के दौरान गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी और इश्तहार वितरित कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया जाएगा।

सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here