हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार को कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने इस्तीफों को झड़ी लगा दी। सभी नाराज पदाधिकारी शुक्रवार की सुबह लखनऊ पहुंचे। इस दौरान जनपद हापुड़ के साथ-साथ सहारनपुर, गाजियाबाद आदि जनपदों के भी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। गुरुवार को हापुड़ के जिला सचिव मनोज कौशिक, जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष राधिका शर्मा, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष जुबैर अली टाटा, NSUI प्रदेश सचिव साजिद अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सलमान राणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ हापुड़ की नहीं बल्कि आसपास के जिलों के पदाधिकारियों ने भी नाराजगी व्यक्त की है। शुक्रवार की तड़के करीब चार बजे हापुड़ जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों से कई गाड़ियों ने लखनऊ का रुख किया। नाराज पदाधिकारी लखनऊ पहुंचे जहां एक बैठक में वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे।
लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390
























