हापुड़: हापुड़ के कांग्रेसजनों ने सोमवार को यहां अपरजिलाधिकारी जयनाथ यादव को एक ज्ञापन देकर कांग्रेस के प्रवासी मज़दूरों के लिए बसों के संचालन की अनुमति देने की मांग की।
शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल, भूतपूर्व विधायक गजरात सिंह, नवरत्न सिंह त्यागी ने आज अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने प्रवासी मज़दूरों को गन्तव्य पहुंचाने के लिए प्रदेश में एक हजार बसों के संचालन की अनुमति मांगी थी। कांग्रेस ने पांच सौ बसों को राजस्थान व उत्तर प्रदेश सीमा पर खड़ा कर दिया, परन्तु प्रदेश सरकार ने अनुमति नहीं दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बसों के संचालन हेतु अनुमति देने की मांग की है।























